Tuesday, November 19, 2019

PMC बैंक खाताधारक नहीं भूलेंगे कभी यह विश्वासघात।

PMC Bank यानी (Punjan And Maharashtra Co-operative Bank Ltd) घोटाला। जिसके शिकार हुए तमाम निर्दोष लोग, कुछ की इस घोटाले के चलते जानें भी चलीं गयीं। लोग सरकार से गुहार लगाते रहे, प्रदर्शन करते रहे लेक़िन किसी ने इन लोगों की गुहार अभी तक नहीं सुनी है। आपको बता दें जो भी आप आगे पढ़ने जा रहे हैं, वह हमारी अपनी निजी प्रतिक्रिया है, नाहीं हम कोई अर्थशास्त्री हैं और नाहीं हमारे पास किसी प्रकार के सरकारी आंकड़े। 


हम सिर्फ़ उन लोगों का दर्द आपको और देश की सरकार को महसूस कराना चाहते हैं, जो अपने ही पैसों पर अपना हक़ खोने के बाद आज सड़कों पर, पिछले दो महीनों से हैं और इसी घोटाले के चलते कुछ लोगों ने दीपावली आने के कुछ ही दिन पहले, अपने सगे परिजनों को हमेशा के लिए खो दिया!!! महाराष्ट्र के इस बैंक घोटाले के चलते सिर्फ़ आम लोग ही शिकार नहीं हुए, बल्कि जिस महाराष्ट्र में मुंबई शहर भी है, जिसे आप सपनों की नगरी भी कहते हो और जहां आपके चहेते अभिनेता और अभिनेत्रियां भी रहती हैं, उनमे से भी कुछ लोग इस घोटाले के कारण दिक़्क़त में आ गए! (नोट: PMC Bank घोटाले से सोलह लाख खाताधारक हताहत हुए हैं और अब तक इस घोटाले से आहत होकर ग्यारह लोगों की जानें जा चुकी हैं। Report: ANI News)

इस मामले को चलते हुए जैसा हमने आपको बताया कि लगभग दो महीने हो चुके हैं, आज भी PMC Bank खाताधारकों ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की अपने पैसों को निकालने की! जिसपर सरकार व उनके नेता अपनी - अपनी तरह से आश्वाशन और प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेक़िन आश्वाशन और प्रतिक्रिया देने से महाराष्ट्र के पीड़ित खाताधारकों की समस्या हल नहीं हो सकती, यह बात देश के आम लोग तो समझ रहे हैं लेकिन वो नेता नहीं जो आश्वासन और प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


आज असल में खाताधारकों ने इसलिए विरोध प्रदर्शन किया, क्योंकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी उस याचिका को मानने से इंकार कर दिया, जिसमें याचिका कर्तायों ने मांग की थी, कि हमें हमारे लॉकर को खोलने की इजाज़त दी जाए। जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरबीआई के काम में हस्तक्षेप करने से साफ़ मना कर दिया। जिस पर पहले से ही परेशान और मायूस खाताधारकों की हिम्मत टूट गई और वह सड़कों पर बॉम्बे हाईकोर्ट, आरबीआई और पीएमसी बैंक के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करने लगे।


आपको यह मुख्य बात भी बताना ज़रूरी है कि  जिस वक़्त यह PMC बैंक घोटाला हुआ, उस वक़्त केंद्र सरकार जिसकी ज़िम्मेदारी है पूरे देश के लोगों की दिक्कतें सुनना और उन दिक़्क़तों को हल करना, वह उस वक़्त से लेकर आज भी महाराष्ट्र में अपनी जगह बनाने यानी अपने भाजपा मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मुख्यमंत्री बनाने के काम में लगी हुई है। क्योंकि भाजपा और शिवसेना में आपस में ठन गई है अपने मंत्री को मुख्यमंत्री बनने की बात को लेकर। यानी केंद्र सरकार PMC Bank घोटाले से पहले लगी हुई थी चुनाव प्रचार में और अब जीतने के बाद लगी हुई है मुख्यमंत्री का चयन करने में, जिसके बीच में फंसा हुआ है PMC बैंक का निर्दोष खाताधारक!!!

फ़िलहाल खाताधारकों को उनका पैसा और उनका हक़ मिले या ना मिले। लेक़िन खाताधारकों को समय - समय पर केंद्र सरकार की ओर से  "Nirmala Sitharaman" जी वही एक "आश्वासन" देती रहेंगी जिसकी मैंने आपसे ऊपर बात की। बाक़ी न्यूज़ चैनलों के पास राम मंदिर और हिन्दू - मुसलमान से ही फुरसत नहीं है, इसलिए हमारे और आपके पास सिर्फ़ एक ही विकल्प है, कि हम या तो पूरी तरह देश के सभी लोग सरकार का बॉयकॉट करें या फ़िर अपने ईश्वर से प्राथना।

No comments:

Post a Comment