Delhi: JNU Students पिछले कई हफ्तों से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं बेहिसाब बढ़ी हुई फ़ीस के चलते। जिसकी वज़ह से वह JNU (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) के "Vice Chancellor" मिलकर उनसे बात करना चाहते थे, लेक़िन वाईस चांसलर उनसे नहीं मिले। जिस वज़ह से उन्होंने अपना विरोध जताया और उनकी परेशानियां विरोध के रूप में सड़क पर आ गयीं। लेक़िन फ़िर भी वाईस चांसलर उनसे नहीं मिले।
आपको बता दें, कि किसी बात का विरोध करना भारत में असंवेधानिक नहीं है, छात्र अपना विरोध कर सकते हैं। इसके बावजूद पुलिस ने दिल्ली में चल रहे छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पिछले दिनों, छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया! आपको साथ में यह भी बता दें कि पुलिस के लाठीचार्ज में सिर्फ़ युवक ही नहीं, युवतियां भी पुलिस की तरफ़ से हुई लाठीचार्ज का शिकार हुयीं थीं। (आज भी एक छात्र के अनुसार छात्रों से पुलिस ने मार पीट की।)Women students tell us that CRPF and @DelhiPolice tore clothes, beat them up, molested them. No women cops in the bus! #JNU— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) November 18, 2019
छात्रों का यह भी आरोप है, कि मीडिया (भारत के ज़्यादातर न्यूज़ चैनल्स) उनके साथ पक्षपात कर रही है। उनको सोशल मीडिया के माध्य्म से भी अपमानित किया जा रहा है! एक छात्र ने पिछले दिनों कहा, कि "हम अपनी जायज़ मांगों के लिए लड़ रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेक़िन वाईस चांसलर हमसे मिल नहीं रहे। पुलिस हमें मार रही है और मीडिया हमारे ही ख़िलाफ़ एक राजनीतिक अभियान छेड़े हुई है! कोई नेता या कोई भी ज़िम्मेदार व्यक्ति हमसे उस विषय में हमसे मिलने नहीं आया। हम ग़रीब हैं क्या यही हमारा गुनाह है।"
इस सबके बीच आज JNU छात्रों का प्रदर्शन दल पार्लियामेंट का घेराव करने के लिए, दोपहर करीब 3 बजे से बैठा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इसके चलते अपने पुख़्ता इंतेज़ाम कर लिए हैं, ताक़ि छात्र किसी भी रूप से पार्लियामेंट परिसर व अन्य किसी संवेदनशील जगह पर प्रवेश ना कर सकें। इधर नेता भी सभी दलों के अपनी - अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्विटर पर भी अलग - अलग नाम से हैशटैग छात्रों के विरोध के चलते चलाए जा रहे हैं।
(आज भारत की राजधानी यानी दिल्ली में "Microsoft के Bill Gates" भी आए हुए हैं। आज उन्होंने भाजपा की नेता स्मृति ईरानी से भी मुलाकात की।)
आपको आख़िर में यह भी बता दें, कि दिल्ली प्रदूषण के मामले में अपनी सभी हदे पार कर चुकी है और दिल्ली के सभी डॉक्टरों ने सलाह दी है, कि ज़रूरी काम से ही घर के बाहर निकले अन्यथा नहीं। इस प्रदूषण को देखते हुए भी JNU के छात्र प्रदर्शन करने को मजबूर हैं, उसके बावजूद भी नेता और उनके समर्थक, छात्रों की दिक्कतें सुनने को तैयार नहीं!
No comments:
Post a Comment