Friday, November 8, 2019

"Ayodhya" पर फैंसला क़रीब। रखें इन बातों का ख़याल।

"Ayodhya" पर फैंसला क़रीब। रखें इन बातों का ख़याल। 



Embed from Getty Images
दशकों से चल रहे "Ayodhya विवाद" मामले पर भारत की माननीय उच्च न्यायालय संभवता अब से कुछ दिन उपरांत फैंसला सुना सकती। उम्मीद है, दिनांक 13 से 16 नवंबर 2019 के बीच इसपर फैंसला आ जाए। इसके मद्देनज़र अयोधया में धारा 144 लगा दी गई। इसके साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी कर दी गई है। देश के अन्य राज्यों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताक़ि कोई भी देश के माहौल को ख़राब ना कर पाए। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, उप्र मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ, प्रशासन व सभी धर्म के धर्मगुरुओं ने सभी से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है। विशेष रूप से सभी धर्मगुरुओं ने अपने व दूसरे धर्म के लोगों से कहा है, कि फैंसला किसी के भी पक्ष में आये, उसे सबको सम्मानपूर्वक अपनाना है और इस भारत देश की गंगाजमनी तहज़ीब को ऐसे  ही बनाये रखना है। 



रखें इन बातों का ख़याल। 


किसी से भी अयोध्या मामले व फैंसले को लेकर वाद-विवाद ना करें। 

किसी भी "Forwarded" भड़काऊ मेसेज को किसी के भी साथ शेयर करने से बचें अथवा बिल्कुल भी ना करें। (क्योंकि आपको भेजा हुआ Message या न्यूज़ fake भी हो सकती है।) 

बर सही है या ग़लत उसे चेक करने लिए किसी  Official News Websites पर ही भरोसा करें। 

सभी सोशल मीडिया साइट्स और एप्प्स पर प्रशासन द्वारा कड़ी नज़र भी रखी जाएगी, ताक़ि फ़ौरन प्रशासन उसपर करवाई कर सके। 

किसी भी तरह का वीडियो या फ़ोटो सोशल मीडिया पर अपलोड व शेयर ना करें, जो किसी के भी धर्म का अपमान करता हो या फ़िर किसी की भावना को आहत करता हो। 

फैंसला किसी भी पक्ष के हक़ में आये, उसपर कोई भी पक्ष अपनी ख़ुशी का इज़हार इस तरह ना करे, जिससे दूसरे धर्म को ग़लत संदेश जाए। 


(कुल मिलाकर आपको कुछ भी ऐसा नहीं करना है, जिससे वाद विवाद हो।) 

No comments:

Post a Comment