 |
Medics screen Indian nationals after they were brought by an Air India aircraft from Chinas coronavirus-hit city of Wuhan, at the airport in New Delhi on February 2. | PTI |
यह हम सब ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों के लोग जानते हैं, कि 'Shaheen Bagh' में 'CAA, NPR और NRC' के ख़िलाफ़ वहां की महिलाओं ने धरना प्रदर्शन दिसंबर की 15 तारीख़ को शुरू किया था। लेक़िन ख़ासतौर से भारत के ज़्यादातर लोग यह नहीं जानते, कि 'Coronavirus' ने अपना असर कब शुरू किया था और कहां शुरू किया था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हमारे देश के ज़्यादातर न्यूज़ चैनलों पर उस वक़्त दिल्ली के चुनाव का बुख़ार चढ़ा हुआ था, जो कल उतरा जब 'Coronavirus' ने दिल्ली में दस्तक दी।
कमाल की बात तो यह है, कि यह बुख़ार अब भी नहीं उतरता इन न्यूज़ चैनलों का, अगर 'Coronavirus' का इलाज होता या वैक्सीन होती। भेले से वह वैक्सीन आम व ग़रीब आदमी की पहुंच से दूर होती। लेक़िन जब इन न्यूज़ चैनलों व स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह देखा, कि यह वायरस दिल्ली में आ चुका है और इस वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है। तो इन न्यूज़ चैनलों व भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को जागरूक करने में ही अपनी भलाई समझी! क्योंकि अगर यह वायरस फ़ैला तो न्यूज़ चैनलों के एंकर्स हों या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोई सुरक्षित नहीं रह पाएगा।
 |
(Tweet Screenshot of 23 Jan) |
अब मैं वापस शाहीनबाग़ की उस तारीख़ पर आता हूं, जिस तारीख़ से शाहीन बाग़ की महिलाओं ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था यानी 15 दिसंबर 2019. अब यहां से समझें आप लोग पूरा मामला, कि मैं इस 'Coronavirus' से क्यों और कब से चिंतित हूं। दरअसल यह वही तारीख़ (15 दिसंबर 2019) है, जिस तारीख़ से चीन के वुहान शहर से 'Coronavirus' की शुरुआत हुई। लेक़िन चीन की अथॉरिटी ने इस जानकारी को उजागर नहीं किया। मग़र जब इस वायरस ने लगभग 17 लोगों को अपनी चपेट में लेकर उनकी जान ले ली और तक़रीबन 100 से ऊपर लोगों संक्रमित कर दिया, तो चीन की ओर से न्यूज़ एजेंसियों ने इस बात का खुलासा किया। जिसकी रिपोर्ट 22 - 23 जनवरी को सामने आई और मैंने भी तुरंत उसपर
आर्टिकल लिखा और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सचेत करने की कोशिश की। साथ ही भारत की मीडिया को भी अपने आर्टिकल में घेरा, क्योंकि वे इस ख़तरनाक़ वायरस पर कुछ नहीं बोल रहे थे और नाहीं लोगों को सचेत कर रहे थे। जो कि बहोत ही ख़तरनाक़ बात थी अपने आप में! क्योंकि उस समय लोग सड़कों पर थे और किसी को भी इस वायरस की शायद कोई जानकारी बिल्कुल भी नहीं थी। साथ ही मुझे यह भी लगता है, कि भारत के न्यूज़ चैनल्स को भी शायद इस बात की जानकारी नहीं थी या फ़िर वो इस वायरस को हल्के में ले रहे थे!
 |
(Dr. Li Wenliang) |
लोग बेख़बर अपने - अपने कामों में लगे थे। उधर चीन में जिस डॉक्टर ने दिसंबर में ही इस वायरस के होने की पुष्टि कर दी थी, वह ख़ुद भी इस वायरस की चपेट में आ गए और अपनी जान से हाथ धो बैठे। उनका नाम था 'Dr Li Wenliang'. (ऊपर इमेज में देखें।) उनकी मौत की ख़बर से दुनिया भर के देशों में भय का माहौल फ़ैल गया। लेक़िन हमारे देश के न्यूज़ चैनल तब भी, इस वायरस को प्राथमिकता नहीं दे रहे थे और लगे थे अपने उसे एजेंडे में, जो आप लोग रोज़ देखते हैं। (Dr Li Wenliang की मृत्यु की ख़बर दिनांक 6 फ़रवरी को सामने आई थी।) इसके अलावा आप यह भी जानते होंगे, कि 8 फ़रवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी थे।
लेक़िन विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद भी यानी 11 फ़रवरी 2020 के बाद भी, न्यूज़ चैनल्स और भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय सोता रहा। फ़िर 13 फ़रवरी को न्यूज़ सामने आई, जिसमें 'Coronavirus' का ज़िक्र किया गया और बताया गया, कि इस वायरस ने लगभग 1322 लोगों की जान ले ली है और यही आंकड़ा राज्यसभा या शायद लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा बताया गया। जो पूरी तरह ग़लत था। क्योंकि सही तादाद मरने वालों की थी उस दिन तक 1376 ना की 1322!
लेक़िन उसपर भी सरकार और न्यूज़ चैनलों की असंवेदनशीलता देखिए, कि ना तो इन लोगों ने उस समय लोगों को जानकारी दी जब इस वायरस से मरने वालों की तादाद सिर्फ़ 17 थी और नाहीं तब दी जब तादाद 1000 से ऊपर हो गयी थी! लेक़िन तब जानकारी क्या, महज़ सिर्फ़ ज़िक्र किया जब मरने वालों की तादाद 1376 हो चुकी थी!!! वो भी इसलिए दे दी आपको या लोगों पर जैसे एहसान कर दिया, जब सरकार व यह सभी न्यूज़ चैनल चुनाव से निपट गए। कोई लंबी - चौड़ी डिबेट्स नहीं तब भी नहीं की और नाहीं लोगों को जागरूक किया!
 |
(FB Post Screenshot of 28 feb) |
इसके बाद मैंने फ़िर एक
आर्टिकल लिखा 28 फ़रवरी को, जब अमेरिका की ओर से एक बयान सामने आया। जिसमें कहा गया था, कि "नहीं लगता भारत इस वायरस को संभाल पाएगा।" ऐसा उन्होंने शायद इसलिए कहा होगा, क्योंकि जो बात मैं कह रहा हूं वही बात उनके दिमाग़ में आई होगी, कि भारत में कोई जागरूकता अभियान अभी तक चलाना शुरू नहीं किया गया है। लेक़िन उस समय भी भारत की सरकार और न्यूज़ चैनल किसी और ही दुनिया में थे।
(मेरा मक़सद यह था, कि मैं अपने आर्टिकल्स और ट्वीटर व फेसबुक पोस्ट के माध्य्म से न्यूज़ चैनलों पर इस बात दबाव डालूं, कि वह अपने चैनल्स पर इस ख़तरनाक़ वायरस को लेकर रोज़ डिबेट्स करें। ताक़ि लोगों में जागरूकता पैदा हो और सरकार के भी कान खड़े हों। लेक़िन बदकिस्मती से ऐसा नहीं हुआ। क्योंकि अगर न्यूज़ चैनल्स और सरकार ने बहोत पहले ही संवेदनशीलता दिखाई होती, तो, जो दो मामले 'Coronavirus' के भारत में सामने आए हैं, वह शायद नहीं आते। भारत के ज़्यादातर लोग इस वायरस की ख़बर से पूरी तरह परिचित नहीं थे और उन्होंने दूसरे देशों की यात्रा की, जहां वह वायरस से संक्रमित हुए और यहां आकर उन्होंने अनजाने में दूसरों को भी संक्रमित कर दिया। सरकार ने भी ट्रेवल बैन नहीं लगाया। इन सभी बातों ने आज भारत में 'Coronavirus' को जगह दे दी।)
(फ़िलहाल आपको बता दूं, कि यह वायरस ख़ुद व ख़ुद हवा में नहीं फ़ैलता। यह तभी आपको अपनी चपेट में लेगा, अगर आप पहले से ही इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं। इसलिए आपको फ़िलहाल बाहर के देशों की यात्रओं से बचना होगा और अब तो भारत में भी, कुछ मामले सामने आ गए हैं तो कृप्या भारत के अन्य शहरों में भी यात्रा ध्यानपूर्वक करें। किसी से हाथ ना मिलाएं और दिन में कई बार अपने हाथों को धोएं। अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक़्क़त अचानक महसूस हो रही हो या आपको अपनी तबियत ठीक नहीं लग रही हो, तो फ़ौरन डॉक्टर से मिलें।)
(इसके अलावा एक और अहम बात यह, कि अपने स्मार्टफोन में दुनिया भर की बिल्कुल लेटेस्ट और भरोसेमंद जानकारियों के लिए 'Associated Press' (
AP News) की एप्प इनस्टॉल कर लें। जो सभी स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। और दूसरी एप्प भारत की न्यूज़ के लिए इनस्टॉल कर लें, जो '
News18' के नाम से है। ध्यान रहे कि आपको न्यूज़ से अपडेट रहना है और यह दोनों ही एप्प इनस्टॉल करनी हैं।)
"मैं किसी एप्प को स्पॉन्सर नहीं कर रहा हूं और नाहीं किसी एप्प कंपनी ने मुझे इसके लिए कोई पैसा दिया है। आप अपडेट रहे ताज़ा न्यूज़ और जानकारियों से यही मेरा मक़सद है।"
ट्विटर पर मेरा न्यूज़ हैंडल फॉलो करने के लिए
यहां क्लिक करें और फेसबुक पर मेरा न्यूज़ पेज फॉलो करने के लिए
यहां क्लिक करें।
इसके अलावा।
मुझे ट्विटर पर फॉलो करने के लिए
यहां क्लिक करें और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए
यहां क्लिक करें।
धन्यवाद।